हरिद्वार ।
सिडकुल थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को नकली नोट चलाने का प्रयास करने पर पकड़े जाने के डर से फरार हुए आरोपी को पुलिस ने क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया आरोपी की निशानदेही पर कलर प्रिंटर के अलावा नकली नोट छापने में इस्तेमाल डाई बरामद जी आरोपी के कब्जे से सो व 200 के करीब 30,000 नकली नोट बरामद किए पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से बिजनौर रहने वाला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में नकली नोट छाप कर मार्केट में चलाने वाले आरोपी के पकड़े जाने का खुलासा किया। एसएसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सिडकुल स्थित रावली महदूद मार्केट में एक दुकानदार को युवक ₹100 का नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहा था दुकानदार को नोट पर संदेह हुआ तो वह पकड़े जाने के डर से स्कूटी में फरार हो गया। सूचना पर सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने क्षेत्र में सहयोगी कर्मियों के साथ घेराबंदी कर रविदास मंदिर रावली महदूद के पास स्कूटी सवार युवक को दबोच लिया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 100 व 200 के नकली नोट बरामद हुए थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम नरेश कुमार सैनी पुत्र राम प्रसाद सैनी निवासी ग्राम खलीलपुर स्योहारा बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने ज्वालापुर धीरवाली में किराए के कमरे पर नकली नोट बनाने के लिए कलर प्रिंटर व अन्य दस्तावेज रखे हुए हैं। आरोपी की निशानदेही पर किराए के कमरे से कलर प्रिंटर व डाई बरामद की गई। आरोपी के कब्जे से 200 के 104 नोट व ₹100 के 90 नोट बरामद हुए करीब ₹30000 के नकली नोट बरामद हुए आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि करीब डेढ़ महीने पहले से नकली नोट छापने का प्रयास कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।