- Homepage
- Uncategorized
- रिहायशी क्षेत्र में हाथियों के बाद अब गुलदार की धमक
रिहायशी क्षेत्र में हाथियों के बाद अब गुलदार की धमक
prashant sharma
Posted on
हरिद्वार।
रिहायशी इलाके में वन्यजीवों का आवागमन लगातार जारी है। परंतु वन विभाग की अनदेखी के चलते घनी आबादी क्षेत्र के लोग दहशतजदा है। दिन ढलते ही लोग घरों में कैद हो जाने को मजबूर हैं। अभी तक जहां रोजाना हाथियों की चहल कदमी ने लोगों की नींद उड़ा रखी थी। वहीं अब क्षेत्र में गुलदार का खौफ इस कदर हावी हो गया है कि लोग अपने बच्चों को कमरों के अंदर बंद कर गेट पर ताला लगाने के लिए मजबूर हो गए हैं। जाहिर है कि ऐसे में दिन ढलने के बाद नौकरी पेशा लोगों को अपने ड्यूटी स्थल से आने व सुबह जाने में भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि अभी तक हाथियों के आने की सूचना पर लोगों में दहशत थी अब दादूपुर गोविंदपुर स्थित शिव विहार कॉलोनी में बीते 2 सप्ताह से गुलदार की धमक के चलते कॉलोनी वासी खोफजदा है। कॉलोनी वासियों के अनुसार उन्होंने क्षेत्र के रेंजर को भी इस संबंध में शिकायत पत्र दिया है। कॉलोनी वासियों के अनुसार रेंजर ने क्षेत्रीय दरोगा को बात करने और भेजने की बात कही थी परंतु आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि कॉलोनी वासियों द्वारा हर दूसरे तीसरे दिन वन दरोगा को भी गुलदार के आने की जानकारी दी जा रही है। रविवार सुबह भी कॉलोनी में गुलदार देखा गया है जिसके बाद कॉलोनीवासी डरे हुुुए है।