चकबंदी विभाग किसानों के शोषण और भ्रष्टाचार का अड्डा 8 अक्टूबर को दिनारपुर में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत
पथरी।
संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य सुभा सिंह ढिल्लों के आवास दिनारपुर में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शा ी ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि 8 अक्टूबर को राकेश टिकैत पहले शेरपुर खादर उसके बाद दिनारपुर में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ बिजनौर मुजफ्फरनगर और सहारनपुर एवं हरिद्वार के भी पदाधिकारी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा उत्तराखंड को ऊ र्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता है, इसीलिए किसानों की हितैषी कहे जाने वाली भाजपा सरकार द्वारा प्रत्येक किसान को बिजली फ्री देनी चाहिए और डीजल पर बढ$ती महंगाई को देखते हुए किसान डीजल कार्ड भी बनना चाहिए। जिस पर उन्हें 4 रुपए प्रति लीटर डीजल दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने 8 तारीख को होने वाली किसान महापंचायत में अधिक से अधिक किसान पहुंचने की अपील करते हुए कहा यदि किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो वह सरकार के खिलाफ आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि भाजपा ने किसानों की कुछ मांगे मान ली है, लेकिन कुछ मांगे उनकी अधर में लटकी हुई है। सरकार को इन मांगों पर शीघ्र गंभीरता से विचार कर पूरी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 8 तारीख को होने वाली महापंचायत में किसानों की समस्याआें से जुड$े और मुद्दे भी उठाए जाएंगे, ताकि सरकार के सामने रखे जा सकें। उन्होंने चकबंदी विभाग को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि चकबंदी विभाग किसानों के शोषण और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है, जहां नकल के नाम पर किसान की जेब काटी जा रही है। इस मौके पर यूनियन के ब्लक अध्यक्ष गुरतेज सिंह ढिल्लों, प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, कोषाध्यक्ष चौधरी सुखराम, जिला सचिव राव मेहताब, बलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, हरदीप सिंगर, गुरविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।