हरिद्वार।
नवरात्रों के अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड$ा के तत्वावधान में परशुराम घाट पर नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए श्री अखंड परशुराम अखाडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया आयोजन का उद्देश्य मां भगवती के चरित्र का जन जन तक प्रचार प्रसार करना एवं किस प्रकार से मां भगवती नव दुर्गा का पूजन किया जाता है, की जानकारी देना है। सोमवार को कथा का शुभारंभ बाबा हठयोगी महाराज करेंगे तथा कथा व्यास पंडित पवन कृष्ण शासत्री के मुखारविंद से श्रद्धालु भक्तों को संगीतमय कथा श्रवण का लाभ प्राप्त होगा। पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि कथा के शुभारंभ से पूर्व श्रद्धालु भक्तों द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। कथा के दौरान प्रतिदिन देवी दुर्गा के निमित्त हवन पूजन भी जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत महात्म की कथा के माध्यम से श्रद्धालुआें को देवी भागवत क्यों की जाती है। किस लिए की जाती है। देवी भागवत करने से क्या लाभ प्राप्त होता है और किस प्रकार से मां भगवती का पूजन एवं देवी भागवत कथा का आयोजन करना चाहिए के विषय में अवगत भी कराया जाएगा। उन्होंने सभी से कथा श्रवण करने की अपील भी की।