Uncategorized

कालेज में सिंगल यूज प्लास्टिक निस्तारण समिति का किया गठन

हरिद्वार।
एसएमजेएन पीजी कालेज में शुक्रवार को उच्च शिक्षा निदेशक, हल्द्वानी के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक निस्तारण समिति का गठन किया गया। समिति में डा. मन मोहन गुप्ता, डा. तेजवीर सिंह तोमर, डा. जगदीश चन्द्र आर्य, डा. नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डा. सुषमा नयाल, डा. मनोज कुमार सोही, डा. शिव कुमार चौहान, डा. विजय शर्मा, डा. प्रज्ञा जोशी, डा. लता शर्मा, डा. मोना शर्मा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, कुमारी अमूल्य सक्सेना, अंशिका, सत्यम जोशी को शामिल किया गया है।
यह जानकारी कालेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने दी। बताया कि श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज, अध्यक्ष कॉलेज प्रबन्ध समिति, सिंगल यूज प्लास्टिक निस्तारण समिति के संरक्षक रहेंगे। साथ ही समिति से अपेक्षा है कि महाविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग पूर्ण रूपेण प्रतिबन्धित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जायें। डा. संजय कुमार माहेश्वरी, समन्वयक आईक्यूएसी ने बताया कि महाविद्यालय में कूडे को प्रत्येक विभाग, संकाय से उठाकर नियत स्थान पर एकत्र किया जायेगा तथा सम्बन्धित निकाय से सम्पर्क स्थापित कर कूडा निस्तारण की समुचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। जिसके लिए छात्र-छात्राओ को कक्षाओ में अथवा सूचना के माध्यम से जागरूक भी किया जायेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *