उत्तराखंड धर्म हरिद्वार

डीआईजी ने किया सावन कांवड मार्ग का निरीक्षण

हरिद्वार ।
सावन कांवड मेला शुरू होने के बाद पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहता। पुलिस महानिदेशक से लेकर देहरादून में बैठे पुलिस आला अधिकारी समय—समय पर सावन कावड$ मेले की व्यवस्थाआें का जायजा लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं। कांवड$ मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुआें के पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन की आेर से कांवड$ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेले के लिए बनाई गई रणनीति का भौतिक निरीक्षण कर फीडबैक ली जा रही है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल  परिक्षेत्र करन सिंह नग्नयाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने कांवड मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए कहां पर है, कौन सी जगह कांवड मेला मार्ग मंगलौर, भगवानपुर, लक्सर ,रुडकी, नगला इमरती, शिकारपुर, बेहट, नारसन बर्डर काली नदी बर्डर जगजीतपुर बैरागी कैम्प पार्किंग, पंतदीप पार्किंग, चमगादड टापू, कावड  बाजार, रोडी बेलवाला पार्किंग एवं अन्य मेला क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कावडि$यों के आने एवं जाने के मार्गों की रूट प्लान की व्यवस्था को देखते हुए  उपस्थित अधिकारियों को जो व्यवस्था और अधिक या कुछ व्यवस्था अधूरी महसूस की गई। उसे तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि धीरे धीरे कांवडियों की संख्या बढती जा रही है। बढती कावडियों की तादाद को देखते हुए सभी जोनल एवं सेक्टर प्रभारी अपने अपने जोन एवं सेक्टर में व्यवस्थाआें को दुरुस्त बनाए। जिससे कि कांवड मेला के अंतिम दिनों में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो ।
इस अवसर पर अवसर पर पुलिस अधीक्षक देहात, क्षेत्राधिकारी मंगलौर, क्षेत्राधिकारी रुडकी क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, पुलिस अधीक्षक संचार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर, यातायात निरीक्षक रुडकी, हरिद्वार एवं अन्य अधिकारीगण भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *