हरिद्वार।
सिडकुल क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कमरे की तलाशी ली। तलाशी में सुसाइड नोट मिला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिडकुल थाना अंतर्गत रावली महदूद में सुखबीर के मकान में किराए पर रहने वाले युवक ने रविवार की रात को कमरे में फांसी लगा ली। युवक के पास फैक्टरी में काम करने वाले युवक के आने पर घटना की जानकारी लगी। सूचना पर मकान मालिक व अन्य लोगों ने पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर फांसी में लटक रहे युवक को नीचे उतारा।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त रवि प्रकाश वर्मा (25) पुत्र सुरेश वर्मा निवासी ग्राम सैदपुर करणपुर जनपद खीरी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में युवक ने प्रेम—्प्रसंग से जुड़ी बातें लिखी थी जिसे कब्जे में ले लिया। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।














































