हरिद्वार।
नवागत मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने विकास भवन स्थित कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के सीडीआे डा. ललित नारायण मिश्र ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की और अपना कार्य पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याआें का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यों के संपादन में किसी प्रकार की समस्या या परेशानी आती है तो अधिकारी कर्मचारी उनसे किसी भी समय मिलकर इसका समाधान कर सकते है।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी यशपाल सिंह, अपर जिला अर्थ एवम् संख्याधिकारी सुभाष शाक्य, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।














































