उत्तराखंड हरिद्वार

स्कूटी सवार छात्र को डंपर ने कुचला

-आक्रोशित लोगों ने लगाया सडक़ पर जाम
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने स्कूटी सवार छात्र को कुचल दिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। सडक़ पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों के समझा—बुझा कर शांत किया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग स्कूल समय पर भारी वाहनों के चलाने पर प्रतिबंध की मांग कर रहे थे।
कनखल थाना अंतर्गत जगजीतपुर मार्ग स्थित सतीकुंड के पास से स्कूटी से स्कूल में अपने कागज लेने जा रहे छात्र को तेज गति से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्र सडक़ पर गिर गया। डंपर का टायर ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया। घटना के बाद लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। आक्रोशित लोगों ने सडक़ पर जाम लगा दिया। मृतक की शिनाख्त आर्यन (19) निवासी आर्यनगर ज्वालापुर हरिद्वार के रुप में हुई। छात्र ने शिवडेल स्कूल से इंटर की परीक्षा पास कर टिहरी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। स्कूटी से शिवडेल स्कूल में अपने शैक्षणिक कागजात लेने जा रहा था। सडक़ पर जाम लगा रहे लोगों में स्कूल टाइम पर भारी वाहन चलाने को लेकर रोष था। भारी के चलने से कई लोग दुर्घटना का शिकार होकर मौत के ग्राम बन चुके हैं। पुलिस ने  पहुंच कर सडक़ पर जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझा कर मार्ग खुलवाने का प्रयास किया। जवान बेटे की मौत से परिजनों को रो—रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा। उल्लेखनीय है कि जगजीतपुर रोड पर कई इंटर कालेज हैं, जिसमें हजारों बच्चे पढ़ते हैं। भारी वाहनों की चपेट में कई छात्र इससे पहले भी मौत का ग्रास बन चुके हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *