लक्सर।
कई बार के सांसद, हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री अवतार सिंह भड$ाना ने कहा कि उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद को सही प्रतिनिधित्व नही मिला है, इसीलिए हरिद्वार के लोगों की हमेशा उपेक्षा होती रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी हरिद्वार की जनता को सिर्फ छलने का काम किया है। उन्होने यह भी संकेत दिया कि यदि लक्सर की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वह लक्सर से चुनाव लड सकते है। प्रेसवार्ता में उन्होने कहा कि जिले को उत्तराखंड में शामिल करते समय हरिद्वार के लोगों को जो उम्मीद थी, 25 साल में भी वे पूरी नही हुई है। उन्होंने कहा कि जिले को सही जन प्रतिनिधित्व मिलता, तो एेसा ना होता।मंगलवार को अवतार सिंह भड$ाना पहले लक्सर क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक गांवों का दौरा किया। बाद में उन्होने लक्सर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिले का सबसे ज्यादा महत्व है। इसीलिए नए राज्य में शामिल होने पर यहां के लोगों में उत्साह था, कि उन्हे बहुत कुछ मिलेगा। किंतु अभी तक यहां के जन प्रतिनिधि उनकी उम्मीदों को पूरा करना तो दूर, उनकी भावनाआें को सही से समझ भी नही पाए है। उन्होंने कहा कि जिले के लोग अब क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सही हाथों में देना चाहते हैं। यही वजह है कि लोग उनसे जिले का प्रतिनिधित्व करने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि समय आने पर यदि जनता ने उन्हें आदेश दिया तो वह चुनाव जरूर लड$ेगे और उनकी भावनाआें पर खरा उतर कर दिखाएंगे। इस मौके पर देवेंद्र टिकोला, चौधरी सोलर सिंह, प्रधान धर्मराज, शहजाद अंसारी, पुष्पेंद्र कुमार, कटार सिंह, विकास सैनी, सुमित कुमार, शिवम कुमार, मुकेश भगत, विकास कुमार, मुकेश सिंह, विकास गोयल, बिजेंदर कुमार आदि सर्वसमाज के लोग उपस्थित रहे।
















































