प्रशासन की लापरवाही हुई उजागर खुले में पड़े मिले कई कुंतल एक्सपायरी दवाओं के बोरे
हरिद्वार।
लापरवाही एक बार फिर उजागर हो रही है सिडकुल के पेंटागन मॉल के पीछे बहने वाली बरसाती नदी रानीपुर रौह के अवैध डंपिंग जोन में कई कुंतल एक्सपायरी दवाओं के बोरे पडे मिले। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रानीपुर रौह में कूड़ा डम्प किये जाने को लेकर जिला प्रशासन और नगरपालिका शिवालिक नगर को नोटिस थमा चुका है। जिसके चलते तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक रावत ने रानीपुर रौह का निरीक्षण कर कार्यवाही करने के आदेश दिये थे। बावजूद उसके आज तक भी इस पर कार्यवाही ना होने के कारण आसपास के क्षेत्रों का कूड़ा अवैध रूप से आज भी वहीं डंप किया जा रहा है। प्रशासन की इसी उदासीनता का फायदा उठाते हुए इस बार सिडकुल की किसी दवा निर्माण करने वाली कंपनी ने बिना रैपर की अपनी कई सौ किलो एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा चोरी छुपे वहां डंप करने का प्रयास किया।

मौके पर पहुंचे हमारे संवाददाता को देख वे कल लोग मौके से भाग खड़े हुए। मौके पर नदी के अन्दर काफी देर तक कूड़े के पहाड़ देखे गये। जिसमें दर्जनों आवारा जानवर भी अपनी भूख मिटाने का प्रयास करते दिखाई दिये। वहीं इस संदर्भ में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती से बात करने पर उन्होंने कहा की इस प्रकार का कृत्य बहुत बड़ा अपराध की श्रेणी में आता है। इन दवाइयों को जानवर या कोई अन्य भी खा सकता है जिससे उसकी प्राण हानि भी हो सकती है। एक्सपायरी दवाइयों को डिस्पोज करने के बकायदा नियम बनाये गए है और उसका वैज्ञानिक विधि से निस्तारण किया जाना आवश्यक है। अगर किसी भी व्यक्ति या कंपनी ने इस प्रकार का प्रयास किया है तो इसकी जांच कर नियमत: सख्त कार्यवाही की जाएगी।

















































