Uncategorized

दिवंगत स्वयंसेवकों की चित्र प्रदर्शनी देख परिजन हुए भावविभोर

पर्यावरण सुरक्षित होगा तभी बचेगा भविष्य : लोकेंद्र

संघ शताब्दी विजयदशमी उत्सव में पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

हरिद्वार।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर की हरकी पौड़ी बस्ती द्वारा मायादेवी मंदिर प्रांगण में संघ शताब्दी विजयदशमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कई पीढ़ियों के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शस्त्र पूजन किया गया। इस अवसर पर दिवंगत स्वयंसेवकों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे देखकर परिजन भावविभोर हो उठे। इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया।

कार्यक्रम में हरिद्वार विभाग कार्यवाह लोकेंद्र जी ने संघ के 100 वर्षों की गौरवगाथा पर प्रकाश डालते हुए विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें संघ के शताब्दी वर्ष का उत्सव मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। विजयदशमी बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है।”

लोकेंद्र जी ने कहा कि डॉ. हेडगेवार जी ने विजयदशमी के दिन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी, इसलिए यह दिन संघ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि संघ ने समाज परिवर्तन के लिए ‘पंच परिवर्तन’ का संकल्प लिया है — सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों का पालन, स्वाधारित जीवनशैली, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना इसका उद्देश्य है।

उन्होंने कहा, “पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवन का आधार है। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमायादेवी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत भाष्कर गिरी ने कहा कि “संघ सनातन संस्कृति की रक्षा का कार्य कर रहा है। भगवा हमारी पहचान है और हिंदू संस्कृति की परंपराओं का प्रतीक है।”

कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों का पथ संचलन भागर्व वाली गली, रेलवे रोड, पोस्ट ऑफिस, अपर रोड, हरकी पौड़ी, नाई सोता, बड़ा बाजार, गऊ घाट, मोती बाजार, सब्जी मंडी, विष्णुघाट, भोलागिरी मार्ग से होता हुआ पुनः मायादेवी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ।

इस दौरान जगह-जगह स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई और दिवंगत स्वयंसेवकों की स्मृति में सुंदर गेट सजाए गए थे। मोती बाजार में ढोल-नगाड़ों और शंखनाद से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में नगर कार्यवाह डॉ. अनुराग, सह कार्यवाह अभिषेक व बलदेव, शारीरिक प्रमुख उमेश, प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, दीपक भारती, संजीव दत्ता, गौरव भारद्वाज, मनीष, विशाल, आशुतोष शर्मा, डॉ. संदीप कपूर, डॉ. प्रशांत पालीवाल, नागेश वर्मा, प्रदीप कालरा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *