Uncategorized

21 वर्षीय छात्र सुमित चौधरी की गोली मारकर हत्या, दोस्त फरार

पथरी थाना के बाद अब कन्खल् क्षेत्र मे भी चली गोली छात्र की हत्या कर दी।
हरिद्वार।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के जमालपुर क्षेत्र में स्थित दयाल एंक्लेव कॉलोनी में सोमवार की शाम एक सनसनीखेज गोलीकांड ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। अज्ञात हमलावर ने 21 वर्षीय छात्र सुमित चौधरी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, घटना के तुरंत बाद सुमित के दोस्तों ने उसे नजदीकी भूमानंद अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, सुमित अपने दोस्तों के साथ कॉलोनी के एक पार्क में टहल रहा था जब अचानक एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आया और बिना किसी चेतावनी के गोली चला दी। सुमित को सीने में गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। उसके दोस्तों ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि मौत की खबर सुनते ही सुमित के वे ही दोस्त, जो उसे अस्पताल लेकर आए थे, अज्ञात कारणों से मौके से फरार हो गए। पुलिस को शक है कि दोस्तों का इस घटना से कोई संबंध हो सकता है, और उनकी तलाश तेज कर दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, कनखल पुलिस और ज्वालापुर पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। फॉरेंसिक टीम ने मौके से खाली कारतूस और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पुरानी रंजिश या निजी दुश्मनी का मामला लग रहा है, लेकिन पूरी तहकीकात की जा रही है। हमलावर की पहचान और उसके फरार सहयोगियों को पकड़ने के लिए आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इस घटना से दयाल एंक्लेव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग रात में घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं, जबकि सुमित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुमित एक प्रतिभाशाली छात्र था, जो नजदीकी कॉलेज में बीएससी कर रहा था और परिवार का इकलौता सहारा था। परिजनों ने हमलावर को जल्द गिरगतारु। यह घटना हरिद्वार में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा कर रही है, जहां युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात करने का ऐलान किया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *