उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत लोक कल्याण मेले का आयोजन

हरिद्वार ।

नगर निगम हरिद्वार ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत लोक कल्याण मेले का आयोजन टाउन हॉल सभागार में किया। इस मेले का शुभारंभ माननीय महापौर श्रीमती किरण जैसल और सहायक नगर आयुक्त श्री श्याम सुंदर प्रसाद द्वारा किया गया। मेला पीएम स्वनिधि और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।
मेले का मुख्य उद्देश्य स्वनिधि से समृद्धि के तहत 08 कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। साथ ही, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता किट वितरित की गई।
कार्यक्रम में लीड बैंक अधिकारियों और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने अपनी योजनाओं की जानकारी साझा की। सिटी मिशन मैनेजर श्री अंकित रमोला ने पीएम स्वनिधि योजना पर प्रकाश डाला, जबकि शहरी अवसंरचना विशेषज्ञ श्री मनोज भट्ट ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बारे में विस्तार से बताया।
मेले के दौरान आवश्यकता अनुसार लोगों के विभिन्न योजनाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन करवाए गए। कार्यक्रम में सीएससी प्रतिनिधि, सीएमएम श्री अंकित रमोला, शहरी अवसंरचना विशेषज्ञ श्री मनोज भट्ट, डीएमएम श्री आजाद राणा, मुख्य सफाई निरीक्षक श्री संजय शर्मा, पर्यावरण पर्यवेक्षक नीरज, सुदर्शन, कुलदीप, शिवकुमार, अशोक और सीताराम उपस्थित रहे।
यह आयोजन शहरवासियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *