Uncategorized

कर्मचारियों का आंदोलन 50वें दिन भी जारी

गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में चल रहा कर्मचारियों का आंदोलन शनिवार को 50वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। धरने पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि अनुशासित ढ़ंग से असहयोग आन्दोलन पर बैठे कर्मचारियों को तथाकथित प्रशासन द्वारा आक्रोशित किए जाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं जिसका उदाहरण विश्वविद्यालय परिसर में लगे कर्मचारी संगठन के बैनरों को लगातार फाड़ने का क्रम जारी रखकर किया जा रहा है। उनके इस प्रयास को अनुशासित कर्मचारी सफल नहीं होने देंगे। फाड़े गए बैनरों के स्थान पर कर्मचारियों ने पुनः जाकर बैनर लगाए। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि वह आपसी सहयोग से आंदोलन को चला रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों द्वारा आपसी सहयोग से बनवाए गए बैनरों का फड़वाना प्रशासन में नियम विरूद्ध बैठे लोगों की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हम अपने आंदोलन को अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक अनुशासन में रहकर शांतिप्रिय ढ़ंग से चलाते रहेंगे। प्रशासन में बैठे अनाधिकृत लोगों के इस प्रकार के दुष्प्रयास से कर्मचारियों का धैर्य जवाब देना लाजमी है फिर भी हम सभी कर्मचारी गांधीवादी ढ़ंग से आंदोलन को जारी रखेंगे। तथाकथित प्रशासन द्वारा किए गए इस कुप्रयास के विरोध में कर्मचारियों ने धरना स्थल से अमन चौक तक शांति मार्च आयोजित कर अपना विरोध प्रकट किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *