-राजनैतिक संरक्षण के चलते प्रशासन की चेतावनी अदनी
हरिद्वार/ कालू वर्मा ।
नगर कोतवाली पुलिस ने हरकी पैडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए घाटों पर अवैध रूप से लगायी दुकानों को हटवा दिया। मनसा देवी हादसे के बाद से प्रशासन और पुलिस द्वारा बाजारों में और घाटों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए निरंतर अभियान चलाया चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस ने हरकी पैड$ी क्षेत्र के घाटों पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान घाटों और पुलों पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से संचालित की जा रही अस्थाई दुकानों को हटवा दिया। इस दौरान पुलिस की और से गंगा घाटों पर अतिक्रमण ना करने और स्वच्छ, व्यवस्थित वातावरण बनाने में सहयोग की अपील करते हुए दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि अतिक्रमण न हो उसके लिए पुलिस की गश्त जारी है।
उल्लेखनीय है की पूर्व में अतिक्रमणकारियो ने पुलिस कार्रवाई के कुछ देर बाद ही फिर से अपनी दुकाने गंगा घाटो पर सजा ली। बीते कांवड मेला से पूर्व भी कई बार नगर निगम द्वारा हरकीपैडी क्षेत्र में गंगा घाटो और पुलो पर अतिक्रमण कर दुकान सजाने वाले अतिक्रमण कारियो के विरूद्ध कई अभियान चलाए गए, अतिक्रमण कारियो पर चालानी और जप्ती कार्रवाई भी निगम की आेर से की गई। साथ ही पुलो और गंगा घाटो पर अतिक्रमण न करने के चेतावनी बोर्ड भी लगाए गये। लेकिन नतीजा सिफ र ही रहा। अतिक्रमणकारियो ने चेतावनी बोर्ड उखाडकर/ फ ाडकर गंगा जी में फें क दिये और अगले ही दिन से अतिक्रमण शुरू कर दिया। अतिक्रमणकारियो द्वारा प्रशासन की खिलाफ त इस प्रकोर करना राजनैतिक संरक्षण माना जा रहा है।


















































