हरिद्वार।
कांवड मेले में हरिद्वार के विभिन्न घाटो एवं गंगा में बीईजी आर्मी तैराक दल ने अपनी मोटर बोटों एवं सभी संसाधनों के साथ मुस्तैद होकर अब तक 107 कांवडियों का गंगा में डूबने से बचाकर उत्कृष्ठ कार्य कर रहा है। जिसकी जगह-जगह सराहना की जा रही है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अथक प्रयास एवं पहल पर बीईजी आर्मी के कमान्डेंट ब्रिगेडियर केपी सिहं, कर्नल अभिषेक पोखरियाल, ले. कर्नल विवेक सिंह, मेजर एलपी कम्बोज के नेतृत्व में सूबेदार लखबीर सिंह, नायब सूबेदार कुलविन्दर सिंह, हवलदार तन्मय कुमार परिजा, हवलदार अनिल कुमार, हवलदार बिलाल शैख, हवलदार राजेश कुमार, हवलदार ललित सिंह, लान्स हवलदार अनिल कुमार, लान्स हवलदार सोमनाथ गौरई, लान्स हवलदार प्रमोद चन्द्र भट्ट, नायक गुरूसेवक सिंह, सैपर श्रीजीत एसपी, सैपर प्रीत जैना, सैपर सुरेन्द्र सिंह, सैपर प्रमोद सिंह द्वारा कांवड मेला क्षेत्र के हरकी पैडी के आसपास घाट, सुभाष घाट, सीसीआर घाट, गऊ घाट, कुशाघाट, हनुमान घाट, रामघाट, रोडी बेलवाला घाट, बिरला घाट, अलकनंदा घाट एवं कांवड$ पटरी मार्ग के सोलानी पुल के आसपास के क्षेत्रों में लगातार शिवभक्त कांवडियों की गंगा में नहाते हुए डूबने से बचाने के लिये तत्पर होकर समर्पित सेवा की जा रही है। बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी ने अवगत कराया कि जल पुलिस, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के अतिरिक्त बीईजी आर्मी के तैराक दलों ने अब तक कांवड अवधि में 107 शिवभक्त कांवडियों को डूबने से बचाया साथ ही साथ आर्मी तैराक दलों के साथ—साथ इंडियन रेडक्रास स्वंयसेवक भी प्राथमिक उपचार कर शिवभक्त कांवडियों को उनके गंतव्य स्थानों को प्रस्थान कराने में समर्पित सहयोग कर रहे हैं।














































