हरिद्वार।
व्यास पूर्णिमा के साथ कांवड़ मेला विधिवत रूप से प्रारंभ हो गया है। बड़ी संख्या में कांवडिय़ों का गंगाजल लेकर अपने गन्तव्य की आेर प्रस्थान भी शुरु हो गया। वहीं पुलिस व प्रशासन ने भी मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।
गुरूवार को एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुर्गेशन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय भवन में कांवड$ मेला 2२५ में नियुक्त किए गए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान, आईजी यातायात एनएस नपच्याल, आईजी गढवाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मौजूदगी में सम्पन्न कांवड$ मेला ब्रीफिंग में कुमाऊं व गढ़वाल परिक्षेत्र से प्राप्त समस्त फोर्स, पीएसी, आईआरबी एवं केन्द्र से प्राप्त अर्द्धसैनिक बल की सुरक्षा कम्पनी भी सम्मिलित हुई। 16 सुपर जोन, 37 जोन व 134 सेक्टर में विभक्त मेला क्षेत्र में सुपर जोन की जिम्मेदारी एएसपी स्तर के अधिकारियों को, जोन की जिम्मेदारी सीआे / इंस्पेक्टर व सेक्टर की जिम्मेदारी एसएचओ / एसआे / एएसआई स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। साथ ही मेला क्षेत्र में बीडीएस डॉग स्क्वायड की 04 टीम नियुक्त की गई हैं जो राउंड दी क्लॉक मेला क्षेत्र में एक्टिव रहकर हर संदिग्ध व्यक्ति अथवा परिस्थिति से निपटने को आठों पहर तैयार रहेंगी।
संबोधन के दौरान एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा पिछली कांवड$ यात्रा एवं वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा के दौरान उमड़ी भीड$ के दृष्टिगत कांवड$ मेला को एक चैलेंज के रूप में लेकर पूर्ण मनोयोग से इसे सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने व दुर्घटना होने पर बिना पल गंवाए अपने आफिसर्स को सूचना देकर उनके आने तक व्यवस्थाआें को सुचारू करने के प्रयास करने के निर्देश भी मातहतों को दिए गए। ड्यूटी प्वांइट पर मुकदर्शक बनकर न रहें अपने आसपास की प्रत्येक जानकारी ड्यूटी पर नियुक्त जवान को होना आवश्यक है। छोटी—छोटी घटना बड़ा रुप ले लेती है जिससे हमें समय रहते हुए घटना स्थल पर पंचायत न बैठाकर भीड$ को शांत कर तितर बितर करना है। एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान द्वारा समस्त पुलिस बल को मेले में असमाजिक तत्वों के प्रति बेहद सचेत रहकर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली संभावनाओं, डीजे में भड़काऊ गाने चलने अथवा सोशल मीडिया में अचानक किसी छोटी घटना को बड़ा रूप दे देने जैसी घटनाओं पर बेहद सतर्क दृष्टि रखते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु सचेत किया गया। आईजी यातायात एनएस नपच्याल द्वारा कहा गया कि भीड$ नियन्त्रण व यातायात व्यवस्था का प्रबन्धन हर छोटे एवं बडे मेलों में महत्वपूर्ण है। यातायात की मॉनेटरिंग प्रत्येक दशा में 24 घण्टे की जाये तथा अन्य राज्यों से भी भीड का आंकलन लेते रहें जिससे की हम अपनी व्यवस्थाआें को बनाते रहेंगे।

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप द्वारा पूर्ववर्ती कांवड$ मेलों से जुड$े अपने गहरे अनुभव को साझा करते हुए उपस्थित पुलिस बल को आसपास की सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने एवं ट्रैफिक प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही अवगत कराया की सभी वाहन निर्धारित पार्किंगों में पार्क करवाये जाये। किसी भी दशा में कोई भी वाहन सड़क किनारे पार्क नहीं होना चाहिए। हरकी पैड़ी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आवश्यक है। सम्बन्धित जोनल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कांवड$ मेले को सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक ढंग से संचालित करने के लिए जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी दायित्व दिया गया है उसका सभी अधिकारी आपसी समन्वय एवं संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने—अपने क्षेत्रों का आज ही निरीक्षण कर लें जिसमें पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क आदि के संबंध में अगर कोई व्यवस्था की जानी है तो वह व्यवस्था संबंधित विभाग से तत्परता के साथ करा ली जाए। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि होटल, ढाबों पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या एवं कोई घटना गठित होने पर उसका तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक करवाई करना सुनिश्चित करे तथा उच्च अधिकारियों को भी इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने मोबाइल फोन चार्ज करते हुए पावर बैंक भी साथ रखने को कहा, जिससे कि कोई सूचना आदान—प्रदान करने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने सभी से कहा हमारा एक ही लक्ष्य है कि कांवड$ मेले को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराए। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मेले में नियुक्त समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि मानसून जारी है जिस कारण कांवड$ यात्रा काल में निरंतर वर्षा होने की संभावना है। सभी पुलिसकर्मी अपने साथ डण्डे के साथ ही टॉर्च व रेन कोट भी रखें। क्रय की गई बरसाती भी नियुक्त फोर्स को उपलब्ध करायी जा रही हैं। उमस में डिहाइड्रेशन से बचकर अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए वैकल्पिक तौर पर ओआरएस व नींबू पानी का प्रयोग करने का भी सुझाव दिया। कांवड$ यात्रा की लंबी और थकान भरी ड्यूटी के बीच भक्तिभाव को प्राथमिकता देते हुए आक्रोशित भावनाओं पर नियंत्रण आवश्यक है। कांवड$ मेले के दौरान सभी लोग उच्च स्तर का धैर्य बनाए रखेंगे। मेले की निगरानी 24 घण्टे कन्ट्रोल रुम के माध्यम की जाती रहेगी। प्रतिदिन कर्मचारियों को रिफ्रेशमेंट हेतु वेलफेयर अधिकारी की टीम द्वारा लंच पैकेट वितरित किये जायें, जिससे कर्मचारियों को सादा एंव ताजा भोजन प्राप्त हो सकें। ब्रींफिंग के अन्त एसएसपी द्वारा उपस्थित अधिकारियों का अभिवादन करते हुए सभी का धन्यवाद किया गया।
















































