उत्तराखंड हरिद्वार

स्पर्श गंगा अभियान ने पर्यावरण सरंक्षण के संकल्प के साथ कपड़ो के थैलो का वितरण किया

हरिद्वार।

स्पर्श गंगा अभियान के तत्वाधान में पुल जटवाड़ा में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्थानीय लोगो,यात्रियों औऱ सब्जी और फल विक्रेताओं को ग्रामीण महिलाओं के द्वारा हाथ से बनाये कपड़े के थैलों को वितरित किये गए स्पर्श गंगा अभियान के अंर्तगत आत्मनिर्भर भारत तथा महिला सशक्तिकरण के ध्येय के साथ ग्रामीण महिलाओं के माध्यम से बड़े स्तर पर कपड़े के थैलों को बनवाये जा रहा है। रीता चमोली ने कहा कि पॉलिथीन हमारे पर्यावरण को बहुत ज्यादा दूषित कर रही हैं। प्लास्टिक की थैलियां वर्षों तक धरती पर पड़ी रहती हैं और मिट्टी में मिल जाती है जिससे प्लास्टिक पॉलिथीन कि जहरीली रसायन मिट्टी को भी दूषित करती है मनु रावत ने कहा कि जल स्त्रोतों को प्रदूषित करना कानूनन अपराध है अगर सभी लोग सामान लाने के लिए घर से कपड़े का थैला लेकर निकलें और दुकानदार सामान कागज़ या जूट के बैग में दें तो काफी सीमा तक माँ गंगा उसकी सहायक नदियों औऱ पर्यावरण में प्रदूषण होने से रोका जा सकता हैं। जागरूकता अभियान में रेणु शर्मा, रजनी वर्मा, रितु ठाकुर, मोनिका यादव, ममता अग्रवाल, ने सहयोग किया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *