Uncategorized

लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार एक फरार

हरिद्वार।

मुखबिर खास ने सूचना पर नन्हेडा गांव में लूट का आरोपी मुठभेड़ में घायल।

भगवानपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के फरवरी माह में नन्हेड़ा गांव में लूट का आरोपी अपने साथी के साथ बुलेट बाइक पर कहीं जा रहा है। सूचना पर तत्काल रवाना हुई थाना भगवानपुर पुलिस टीम ने कुंजा बहादुरपुर के बाहर रेल पटरी के किनारे बदमाशों की तलाश में सघन चैकिंग शुरु की। कुछ समय पहले एक बुलेट पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिये तो पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया गया। बुलेट सवार संदिग्ध द्वारा फायर झोंकने पर पुलिस पार्टी ने आड़ लेते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

घायल बदमाश की पहचान अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचंदपुर थाना मंगलौर के रूप में हुई। जिसे उपचार के लिए रुड़की अस्पताल में भेजा गया। अन्य एक बदमाश मौके से अन्दर जंगल की तरफ भाग गया है जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग की जा रही है ।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *