उत्तराखंड हरिद्वार

गोली लगने से युवक की मौत

लक्सर।
लालचंदवाला गांव निवासी एक युवक की खानपुर में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दूसरी और हत्या या आत्महत्या में मौत की गुत्थी उलझ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव निवासी 2१ वर्षीय युवक नावेद पुत्र याकूब की खानपुर में अचानक ही गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक मौत का कारण गोली लगना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड$की अस्पताल ले जाया गया है।
परिजनों के मुताबिक पुरकाजी में निवास कर रही मृतक की बहन द्वारा फोन पर उन्हे गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो मौके पर खून पड$ा हुआ पाया गया परिजनों के मुताबिक उनके घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व ही पुलिस एंबुलेंस से गोली का शिकार हुए युवक को एम्बुलेंस से ले जा चुकी थी। वही गोली अचानक लगने या किसी के द्वारा गोली मारने संबंधित कोई पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। अथवा अभी तक हत्या या आत्महत्या में ही युवक की मौत की गुत्थी उलझी हुई है। परिजनों द्वारा बताया गया है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *