अधिकारियों और ठेकेदारों से संपर्क में था कई दिन से
उत्तराखंड में अपने आप को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र बीसीसीआई के सचिव जय शाह का निजी सचिव बतकर लाइजनिंग करने वाला एक व्यक्ति पुलिस ने उतरी हरिद्वार के होटल से दबोच लिया।
सूत्रों की माने तो यह व्यक्ति पिछले कई दिनों से लगातार प्रदेश के अधिकारियों के संपर्क में रहकर लाइजनिंग का प्रयास कर रहा था। इसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो इसका बैकग्राउंड छान गया जिसमें यह व्यक्ति पूर्णतया फर्जी साबित हुआ और पुलिस ने से धर दबोचा। ए पुलिस इसके खिलाफ कार्रवाई पूरी कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
















































