पथरी।
थाना क्षेत्र के ग्राम गाडोवाली एक निवासी द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया कि आशिफ पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर द्वारा उसकी नाबालिग लड$की को घर से भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना पथरी पुलिस में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी व नाबालिक लड$की की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन कर आरोपी के धर पकड के प्रयास तेज कर दिये। मुखबीर की सूचना पर ग्राम बहादुरपुर जट से आरोपी आशिफ पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार क्षेत्र से दबोच लिया। पथरी थाना प्रभारी ने बताया कि अपहत नाबालिक लड$की को सकुशल बरामद कर उसका मेडिकल करवाकर परिजनो को सौपा गया। वहीं आरोपी अपहरणकर्ता आशिफ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।