हरिद्वार।
सुधीर कुमार जोशी द्वारा चौकी गैस प्लांट कोतवाली रानीपुर कोतवाली क्षेत्रातंर्गत गैस प्लांट चौकी पर सुधीर कुमार जोशी ने शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते मंगलवार की रात वह शिवालिक नगर स्थित कार्यालय से अपने घर के लिए निकला तो कार्यालय के बाहर गुप्ता प्रोविजन स्टोर के पास सामान लेने के दौरान चुनावी चर्चा करने एक अज्ञात व्यक्ति ने वाद विवाद होने पर उसके ऊपर रिवाल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह डर गया और वहां से घर चला गया। शिकायत के आधार पर कोतवाली स्तर पर जांच की गई तो प्रकाश में आया कि अज्ञात आरोपी का नाम आशुतोष यादव उर्फ आशू पुत्र मदन सिंह यादव निवासी एन – 3१६ शिवालिक नगर है। जो सौरभ गुप्ता की दुकान (घटनास्थल) पर रात्रि के समय मौजूद था। शिकायतकर्ता सुधीर कुमार जोशी के मौके पर सौरभ गुप्ता से बातचीत करने के दौरान लूज टाक करने पर सौरभ गुप्ता जिनकी पत्नी मौके पर मौजूद थी द्वारा शिकायतकर्ता आशुतोष को यह सब न करने को कहा गया। तो शिकायतकर्ता सुधीर कुमार जोशी के साथ इनकी आपसी कहासुनी हो गई। आशुतोष यादव के पास शौकिया खिलौने वाली पिस्तौल होने के कारण सुधीर कुमार जोशी को यह गलतफहमी हुई कि उनके पास रिवाल्वर है। जांच में ऐसे कोई तथ्य प्रकाश में नही आए कि उक्त आरोपी आशुतोष यादव द्वारा शिकायतकर्ता पर रिवाल्वर या रिवाल्वर जैसे दिखने वाली वस्तु तानी गई है और ना ही शिकायतकर्ता को कोई धमकी दी गई। दोनों (शिकायतकर्ता एवं आरोपी) के बीच आपसी वाद—विवाद ही केवल गलतफहमी के कारण हुआ था।