हरिद्वार।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने चुनाव संचालन समिति से परामर्श के पश्चात नगर निकाय में भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के संकल्पपत्र को आम जनमानस के सुझावों के आधार पर बनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी का संकल्प पत्र आम जनमानस के सुझावों के आधार पर ही बनाया जाएगा। इसके लिए पूरे नगर निगम क्षेत्र की जनता के सुझावों को एकत्र कराया जा रहा है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हम संकल्प पत्र अथवा घोषणा पत्र में कोई भी एेसे निर्णय नहीं लेना चाहते हैं जो की जनता पर थोपे जाते हों हमारा दल और प्रत्याशी चाहती है कि आम जनता के सुझावों और आवश्यकताआें के आधार पर ही घोषणा पत्र तैयार हो। यह तय करना जनता का ही अधिकार है कि नगर निगम की जनता क्या विकास चाहती है।
निगम चुनाव प्रभारी ज्योति गैरोला ने बताया कि हम 15 जनवरी को शहर के विभिन्न चौराहा जैसे दूधाधारी चौक, हर की पौड$ी, वाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति चौक, शंकराचार्य चौक, श्री राम चौक, कटहरा बाजार, पुलजटवाड$ा, सब्जी मंडी ज्वालापुर, राजा गार्डन, जगजीतपुर, चौक बाजार कनखल ,पुलिस थाना कनखल आदि प्रमुख चौराहो पर सुझाव पेटिका रखने जा रहे हैं जिसमें आम जनमानस के सुझाव एकत्र कर संकल्प पत्र में समाहित किया जाएगा।
इस अवसर पर विकास तिवारी लव शर्मा धीरेंद्र गुप्ता संजय चोपड$ा, ललित सचदेवा, विकल राठी, मनोज चौहान, विनय अग्रवाल, भोला शर्मा, आशीष चौधरी, मृदुल कौशिक, आेमी कुमार, हर्ष वर्मा, वरुण चौहान, देवेश वर्मा, सुमित लखेड$ा, दिनेश कालरा आदि उपस्थित रहे।

















































