वार्ड-26 संदेश नगर में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी आशु श्रीवास्तव (लल्ला) के चुनाव कार्यालय उद्घाटन किया
हरिद्वार।
कनखल स्थित वार्ड-26 संदेश नगर में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी आशु श्रीवास्तव (लल्ला) के चुनाव कार्यालय उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी आेछी राजनीति करती है। हरिद्वार की जनता को सस्ता इलाज और मेडिकल में अपना भविष्य देखने वाले छात्रों के लिए कांग्रेस की मेयर ने नगर निगम की भूमि मुफ में मेडिकल कालेज बनाने के लिए दी है। परन्तु व्यापारी सरकार ने इसे पूजीपतियो को सौप दिया है। छात्रो आेर हरिद्वार की जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। अनिल भास्कर ने कहा कि अपने बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए कांग्रेस को वोट करें। इस अवसर पर पूर्व सभासद संजय शर्मा, हिमांशु बहुगुणा, सुन्दर मनवाल, सतेन्द्र कुमार प्रधान, दिनेश वालिया, रविश भटीजा, शुभम अग्रवाल, रविबाबू शर्मा, जतिन हांडा, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, वरुण बालियान, मुरली मनोहर, मनोज ठाकुर, रामेश्वर,सहित अनेको वार्ड निवासी उपस्थित रहे।