Uncategorized

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में उत्तराखण्ड मुख्य न्यायाधीश होंगे अतिथि

लक्सर।
उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश रविवार को लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर निर्धारित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता सहित स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगे। शिविर में प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआें की जानकारी भी दी जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। लक्सर तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर में रविवार को उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता सहित स्वास्थ्य अथवा बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश द्वारा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जाएगी। इसे लेकर प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियाँ शुरू कर दी गई है। सुल्तानपुर स्थित जनता इंटर कालेज परिसर में रविवार की सुबह सुबह 11 बजे उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता सहित स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इसके अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी और सदस्य भी इस विशाल आयोजन में शामिल होगे। जहां प्रदेश और केंद्र सरकारो द्वारा संचालित विभिन्न जनहित अथवा कल्याणकारी योजनाआें की जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा अपने—अपने स्टाल स्थापित किए जाएंगे। इस दौरान गरीब और असहाय क्षेत्रवासियों को लाभान्वित करने की दिशा में उन्हे जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। शनिवार को निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी द्वारा की गई पुष्टि के मुताबिक सुल्तानपुर में पर्याप्त स्थान चिन्हित कर विशाल आयोजन निर्धारित कर लिया गया है, जहां पर बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया जाएगा। वहीं हरिद्वार जनपद के जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जबकि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान तमाम न्यायाधीश भी मौके पर उपस्थित होगे। जहां भारत और उत्तराखंड सरकारों के विभागों द्वारा स्टाल स्थापित कर कल्याणकारी योजनाआें के संदर्भ में जागरूक किया जाएगा। जिसके क्रम में दिव्यांगों सहित विधवाआें और वृद्धावस्था संबंधित पेंशन एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *