हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर पहचान के प्रयास कराये। शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया है । प्रथमदृटष्या आत्महत्या मानी जा रही है ।
कोतवाली नगर प्रभारी कुंदन ङ्क्षसह राणा ने बताया कि रोडी बेलवाला क्षेत्र में महिला का शव मिला । सूचना पर मौके पर पहुंच कर मृतका की शिनाख्त के प्रयास कराये गये। महिला के मुंह से झाग निकल रहा था। शरीर के पास ही मिर्गी की दवाई मिली। संभवत महिला ने बीमारी से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की हो। मृत्तका की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी की जा रही है। शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया है। शव मिलने की सूचना आसपास के सभी थाना क्षेत्र में भेजी गई है। महिला कहीं बाहर की रहने वाली भी हो सकती है