- Homepage
- Uncategorized
- अपहरण कर फिरौती मांगने वाले चार गिरफ्तार
अपहरण कर फिरौती मांगने वाले चार गिरफ्तार
prashant sharma
Posted on
वारदात के बाद से चल रहे थे फरार
सात महीने पहले घटना को दिया था अंजाम
फोटो परिचय अपहरण कर फिरौती मांगने वाले आरोपी पुलिस के कब्जे में
हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में सात महीने पहले एक व्यक्ति का अपहरण कर फिरौती मांगने में नाकाम रहे फरार चल रहे चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपह्रत व्यक्ति की पत्नी की ओर से पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी । जांच में अपहरण करने वाले चारों आरोपितों की पहचान हुई थी । पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एक आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मई 2024 में ब्रह्मपुरी निवासी व्यक्ति का कुछ लोगों ने अपहरण कर फिरौती मांगी थी । फिरौती न मिलने पर अपहरण कीए गए व्यक्ति को मोहम्मदपुर मोहनपुर रोड पर छोड़कर फरार हो गए थे । फिरौती की रकम मांगने के बाद अपह्रत व्यक्ति की पत्नी की ओर से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपहरण करने वाले आरोपितों की तलाश की गई । 29 अगस्त 2024 को अपहरण में शामिल रामकुमार पुत्र रक्षाराम चौहान निवासी पुजारी दवा धोनीपुर गोंडा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया था। पूछताछ में घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही थी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली नगर व सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन कर फरार आरोपितों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी । टीम को घटना में शामिल फरार आरोपितों की महत्वपूर्ण जानकारी लगी। दबिश देकर फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम शुभम पुत्र रामकुमार, रिंकू पुत्र नरेश, जॉनी उर्फ विकास पुत्र रामकुमार व राहुल पुत्र लखीराम समस्त निवासीगण रतनकापूर्वा डबल फाटक के पास रुड़की हरिद्वार बताया । पूछताछ के बाद सभी का मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया