हरिद्वार
श्यामपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीण से किसी काम के एवज में रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिलाधिकारी ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से पटवारी को निलंबित कर दीया मामले की जांच सौंपी गई है हरिद्वार तहसील में तैनात पटवारी रामनाथ कैंडी खाता लाल डांग क्षेत्र का कार्य देखते हैं
श्यामपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण के घर पहुंच कर पटवारी रामनाथ किसी काम के एवज में ग्रामीण से रिश्वत के रूप में नोट ले रहे हैं यह पूरा वाकया वीडियो के जरिए सोशल मीडिया में वायरस हो हो गया वीडियो में पटवारी ग्रामीण से बातचीत करते हुए काम करने का आश्वासन भी दे रहे हैं ग्रामीण रसिया बढ के किसी मामले में पटवारी को 5 हजार रुपए देने का हवाला भी दे रहे हैं इस पर पटवारी काम होने की बात का जिक्र कर रहे हैं ग्रामीण से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है मालूम हो कैंडी खाता लाल रंग क्षेत्र के पटवारी रामनाथ का रिश्वत मांगने को लेकर कांग्रेसी नेता गुरप्रीत लहरी से विवाद हो गया था पटवारी ने कांग्रेसी नेता के विरुद्ध तहरीर देकर श्यामपुर थाना क्षेत्र में मुकदमा भी दर्ज करा दिया था