हरिद्वार।
रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प मेला अस्पताल में सकुशल संपन्न हो गया। क्लब के सहयोग से हरिद्वार के मेला चिकित्सालय में हर साल नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी र्केप लगाया जाता जंहै। जर्मनी से आए अनुभवी और कुशल चिकित्सक प्लास्टिक सर्जरी द्वारा जरूरतमंद लोगों का नि:शुल्क इलाज करते हैं। रोटरी क्लब के गवर्नर सरदार राजपाल सिंह भी चिकित्सा शिविर में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह शिविर मानवता को समर्पित है।
रोटरी क्लब रानीपुर के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन चोपड$ा ने बताया कि चिकित्सा शिविर में इस साल 9 व्यक्तियों ने जर्मनी के विशेष डक्टरों से अपना सकुशल इलाज करवाया। चिकित्सा शिविर में मेला अस्पताल के सीएमएस डाक्टर राजेश गुप्ता, रोटरी क्लब रानीपुर के अध्यक्ष जितेंद्र सेठी, सचिव गगन कुमार मेहता, प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव मेहता, राजीव भल्ला, महेश पंजवानी, रजत खंडेलवाल आदि ने विशेष योगदान दिया।