हरिद्वार।
सिडकुल पुलिस ने अलग—अलग स्थानों से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपितो के कब्जे से लाखों रुपए की स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि अलग—अलग स्थानों से स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए की स्मैक बरामद की गयी है। नशा विरोधी अभियान के तहत थाने में टीमों का गठन कर नशे क ा धंधा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में तस्कर भारी मात्रा में स्मैक लेकर बेचने के लिए आ रहे है। जिसकी सूचना के आधार पर रामनगर कॉलोनी तिराहा नियर ट्यूबल के पास से संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मोनू पुत्र रमन निवासी ग्राम अलावलपुर माजरा थाना भोराकला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रामनगर कॉलोनी नियर डेंसो चौक सिडकुल बताया। उसके कब्जे से 15 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब पांच लाख से ज्यादा है। आरोपी के विरुद्ध इससे पूर्व सिडकुल थाने में दो मुकदमे एनडीपीएस में दर्ज हैं। जबकि एक पोक्सो एक्ट का मुकदमा चल रहा है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं दूसरी आेर एक अन्य स्मैक तस्कर क ो सूचना के आधार पर केबिन केयर तिराहे रोशनाबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 14 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग चार लाख आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहिद पुत्र अली शेर निवासी ग्राम रोशनाबाद निकट जामा मस्जिद सिडकुल बताया। आरोपी के विरुद्ध सिडकुल थाने में एनडीपीएस के इससे पूर्व भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पहली बार नशा तस्करी में वर्ष 2022 में पकड$ा गया था। कोर्ट से जमानत पर छुटने के बाद 1 साल बाद 2२४ में दोबारा इसने नशे का कारोबार शुरू कर दिया। वर्ष 2024 में दो बार नशा तस्करी में जेल जा चुका है।