– एचआरडीए सभागार में हुई बैठक में यूनियन का किया गठन
हरिद्वार।
हरिद्वार-रुड$की विकास प्राधिकरण सभागार में तकनीकी संवर्ग के नियमित अवर अभियंता और तकनीकी सुपरवाइजर के अलावा आउटसोर्स अवर अभियंता ने बैठक कर तकनीकी संघ का गठन किया। हरिद्वार-रुड$की विकास प्राधिकरण तकनीकी संघ का अध्यक्ष अभिनव रावत को घोषित किया गया जबकि उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, विकास, सचिव शिवानी, कोषाध्यक्ष उज्जवल शर्मा और सम्पादक सूर्य प्रकाश को बनाया गया। नियमित अवर अभियंताआें ने बताया कि बैठक में प्राधिकरण में कार्यरत सभी कर्मिकों की कार्यशैली को उच्च स्तरीय बनाने के साथ ही आपसी समन्वय रखने, आमजन की समस्या का सरल समाधान करने के लिए संगठन बनाने आवश्यकता पर चर्चा हुई। जिसके बाद संगठन का गठन कर पदाधिकारियों का चयन किया गया है। एचआरडीए में वर्तमान में कार्यरत अवर अभियंता एवं तकनीकी सुपरवाइजर से हमारा हित किसी प्रकार से प्रभावित नहीं हो रहा है। अन्य किसी संगठन द्वारा उठाई गई मांगों का हमसे किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं हैं। हाल ही में देहरादून में बनेे स्वयं घोषित संगठन से किनारा कर लिया है। नवनियुक्त अध्यक्ष अभिनव रावत ने कहा कि संगठन का गठन जिस उद्देश्य के साथ किया गया उसे हर हाल में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। तकनीकी संघ से जुड$े किसी भी कर्मचारी को समस्या नहीं होने दी जाएगी। हर स्तर पर कर्मचारियों की समस्याआें के निदान के लिए संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर अवर अभियंता संदीप उनियाल, कमलेश, शुभम सेमवाल, शबाना, रिया सैनी, तिका, अभिजीत सैनी, आलोक नौटियाल, नीरज भट्ट, अनंत गैरोला, हिमांशु कोरी, शाहिद, मंयक सैनी, शुभम सैनी, सौरभ रावत, रघुवीर सिंह रावत, अमित चौहान, प्रखर अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, मनवर नेगी आदि उपस्थित रहे।