रविदासाचार्य ने श्री गुरु रविदास महापीठ कार्यकारिणी की भंग
बहादराबबाद।
भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौड$ रविदासाचार्य ने कहा है कि कुछ लोग अपनी राजनीति की रोटी सेकने के चक्कर में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ को कब्जाने व बदनाम करने के चक्कर में लगे हुए हैं। कुछ लोग तो श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ का स्वयं को प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष बता कर समाज में भ्रामकता फैला रहे हैं जो सरासर गलत है। रविदासाचार्य सुरेश राठौड$ ने कहा कि गुरु रविदास महापीठ की स्थापना कुछ वर्षों पहले उनके द्वारा की गई थी। जिसकी नियमानुसार कार्यकारणी भी तैयार कर महापीठ में कार्य भी किया गया। लेकिन कुछ लोगों ने अपना निजी स्वार्थ देखते हुए। महापीठ में राजनीति की रोटी सेकने की नियत से कार्य करने लगे। जिस कारण श्री गुरु रविदास महापीठ की कार्यकारिणी को अगले आदेशों तक भंग कर दिया। रविदासाचार्य पूर्व विधायक सुरेश राठौड$ ने रविदास समाज के लिए उत्तराखंड व अन्य राज्यों में ऐसे कार्य किए हैं जिनकी चारों आेर प्रशंसा हो रही है। पूर्व विधायक सुरेश राठौड$ ने हरिद्वार एसएसपी व जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर बताया है कि जो लोग अपने आप को गलत ढंग से महापीठ का प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष या अन्य पदाधिकारी बता कर समाज में भ्रामकता फैला रहे हैं उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए।