हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में जगजीतपुर मे पायलट बाबा आश्रम में साध्वी को कमरा दिलवाने को लेकर हुए विवाद मे एक संत ने पायलट बाबा के शिष्य के साथ मारपीट की । पीड़ित संत ने पुलिस में तहरीर देकर मारपीट करने वाले संत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम के संत रविंद्र गिरी महाराज शिष्य पायलट बाबा ने तहरीर दी कि 2 नवंबर को पायलट बाबा आश्रम कार्यालय में बैठे थे । तभी रात के समय विनोदानंद महाराज व शंभू गिरी महाराज आश्रम कार्यालय पहुंचे और एक साध्वी को कमरा दिलवाने के लिए खाने लगे। बात न बनने पर विनोदानंद संत ने अपने हाथ में रखी बाल्टी से उसे पीटना शुरू कर दिया। हाय हल्ला सुनकर आश्रम के लोगों ने आकार बीच बचाव करा दिया। लेकिन हमलावर संत ने उन पर आश्रम के कार्यालय से बाहर निकलने पर दोबारा मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मारपीट की घटना से शरीर पर कई चोट आई। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले संत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। आश्रम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी संत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाएगी।