Uncategorized

भाजपा से जुड$े लोग घाट निर्माण को हजम नहीं कर पा रहे: राजीव

हरिद्वार।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने एक बयान जारी कर बताया की ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने अपनी विधायक निधि से बहादराबाद में बंद पड$ी गंग नहर पर छठ मैया की पूजा हेतु घाट का निर्माण कर रहे हैं। इससे रानीपुर क्षेत्र के लगभग तीस हजार पूर्वांचल के लोग छठ मैया की पूजा के लिए आते हैं। जहां घाट न होने की वजह से उन लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड$ता है। पिछले लगभग 12 – 13 वर्षों से वह लोग घाट निर्माण की मांग कर रहे थे। जिस पर भाजपा के स्थानीय विधायक ने उनकी इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया। जब यह मांग ज्वालापुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक रवि बहादुर के सामने रखी गई तो उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से वादा किया कि वह घाट का निर्माण करवाएंगे और अपने किए वादे के अनुसार उन्होंने विधायक निधि से छठपूजा घाट का निर्माण कार्य शुरू कराया। जिसकी अनुमति के लिए उन्होंने विभाग में पत्र भेजा, एक महीने से ज्यादा समय गुजारने पर भी जब विभाग ने उसे पर ना तो आपत्ति लगाई और ना ही उसमें अनुमति दी तो उन्होंने कार्य शुरू कर दिया। अगर एक महीने तक किसी पत्र पर आपत्ति नहीं लगाई जाती है तो स्वाभाविक ही वह अनुमति मान ली जाती है। लेकिन बीजेपी पार्टी से जुड$े लोग इसको हजम नहीं कर पा रहे हैं और वह अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर निर्माण कार्य करने वाली संस्था को डराने का काम कर रहे हैं और घाट निर्माण कार्य को रुकवाना चाहते हैं। जिसमें उन्होंने ठेकेदार खिलाफ एक तहरीर पुलिस को दी है। जिला कांग्रेस कमेटी पूर्ण रूप से इस जनहित के मुद्दे के विषय में विधायक रवि बहादुर के साथ खड$ी है भाजपा को उनके मनसूबों में कामयाब नहीं होने देगी। घाट के निर्माण में कोई भी रुकावट नहीं आने दी जाएगी। अगर किसी भी अधिकारी ने अनावश्यक भाजपा के दबाव में इस कार्य को रुकवाने का प्रयास किया तो कांग्रेस के कार्यकर्ता उसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा ज्वालापुर विधानसभा के विधायक बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने जनता की मांग को देखते हुए अपने किए वादे को पूरा करते हुए एक बड$ी तादाद में रहने वाले लोगों को सुविधा देने के लिए घाट का निर्माण कार्य कराया है। जिला कांग्रेस कमेटी उनको सम्मानित भी करेगी तथा अगर इस कार्य में भाजपा कोई अड$चन पैदा करती है तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के संज्ञान में लाकर भाजपा के खिलाफ एक बड$ा आंदोलन खड$ा किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *