पति की मौत के बाद से जेठ और ससुराल पक्ष के लोग कर रहे कब्जे की कोशिश, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
हरिद्वार/ संजना राय।
विधवा महिला ने अपने जेठ समेत कई अन्य लोगों पर उसकी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। महिला ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गैंडी खता में स्थित वन गुर्जर बस्ती निवासी महिला जमीला ने अपने ससुर, जेठ और कई अन्य लोगों पर भूमि कब जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला जमीला ने बताया कि उसका निगाह गनी के साथ हुआ था। कुछ समय पहले उसके शौहर गनी की मृत्यु हो गई थी। जिसकी उससे दो संतान भी है। महिला का कहना है कि उसके मकान व जमीन पर जेठ व ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। महिला का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बाद भी ससुर और जेठ जबरदस्ती घर से बाहर निकाल कर घर का ताला लगा दिया है। इसके साथ ही ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ लगातार मारपीट भी करते रहते हैं। महिला का आरोप है कि ससुर व जेठ जबरदस्ती करके गलत काम भी करते हैं। और मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित महिला ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। जमीला का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरा घर भी बना है जिसकी रजिस्ट्री भी उसके पति के नाम है और आज भी जो प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जाती है वह भी समय-समय पर भेजती हूं। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति गनी को वन विभाग ने पुर्नवास योजना के तहत गुर्जर बस्ती में प्लाट आवंटित किया था।

















































