फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो तीन चार दिन के बाद एक बहुत बड़ा आंदोलन जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर किया जाएगा: रावण
बहादराबाद।
क्षेत्र के शांतरशाह गांव में हुए तीन सप्ताह पूर्व किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में आजाद समाज पार्टी के नगीना से सांसद चंद्र शेखर आजाद गुरुवार को पीडिता के घर मुलाकात करने पहुंचे। पीडिता के परिजनों मुलाकात कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा की घटना को तीन हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है। और अभी तक सभी लोगो की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कहा की उनकी पीडि$त परिवार से बात हुई है। उनकी मांग है की पूरी घटना को अंजाम देने वाले जो मुख्य लोग है। जिन्होंने आरोपियों को संरक्षण व बल दिया उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा उन्हे मिलने चाहिए। सांसद ने कहा की किसी भी कीमत पर बहन—बेटी के साथ जुल्म जाकती बर्दाश्त नही की जाएगी। एेसे अपराध करने वाले चाहे सत्ता का व्यक्ति हो या किसी विपक्ष का उनको बचाने का प्रयास शासन और प्रशासन न करे। उन्होंने कहा की यह घटना उत्तराखंड पुलिस के इकबाल पर एक बहुत बड$ा सवाल है। कहा की जिले के कप्तान से उनकी बात हुई है। उन्हे कप्तान पर पूरा भरोसा है। कहा की फरार ताकतवर लोग पीडि$त परिवार को डराने का काम कर रहे है। जिससे दलित समाज में दहशत का माहौल है। अगर यह सब उत्तराखंड पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है तो कही न कही सत्ता का संरक्षण आरोपियों को है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हुए कहा की वह व अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे। दलित समाज के लोगो को समझना चाहिए की जब तक दलित समाज एक जुट नही होंगे। ऐसे अत्याचार दलितों पर होते रहेंगे। उन्होंने कहा की यदि इस प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो तीन चार दिन के बाद एक बहुत बड$ा आंदोलन जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर किया जाएगा। कहा की वह आधे घंटे से पीडित परिवार के पास रहे लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यहां मौजूद नहीं रहा। कहा की संसद में भी वह इस प्रकरण की आवाज उठाएंगे। सांसद के साथ आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के पदाधिकारियों सहित हजारों कार्यकर्ता पीडित परिवार के घर पहुंचे।