लक्सर।
बहादरपुर खादर में चार दिन पूर्व हुए अशोक सैनी हत्याकांड में पुलिस ने अभी तक घटना से संबंधित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी पुलिस की पकड से बाहर है। वही दूसरी और मृतक पक्ष के लोगों ने विगत दिन एक शोक सभा आयोजित कर फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नही किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
करीब चार दिन पूर्व लक्सर के बहादरपुर खादर गांव में चर्चित हत्याकांड के पश्चात मृतक पक्ष की आेर से लगातार पुलिस विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। वही फरार हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। विगत दिन बहादरपुर खादर स्थित मृतक के आवास परिसर पर मृतक पक्ष के लोगों द्वारा एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमे सैकड$ों की संख्या में एकत्र हुए लोगों द्वारा पुलिस पर लापरवाही और अन्य कई गंभीर आरोप लगाए गए। हालांकि इस दौरान लक्सर पुलिस उपाधीक्षक और लक्सर कोतवाल द्वारा शौकसभा में पहुंचकर पुलिस विभाग द्वारा प्रगतिशील कार्रवाई से उन्हे अवगत कराया गया, जहां शोक सभा का प्रतिनिधित्व कर रहे लोगों द्वारा अभी तक पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया तथा फरार आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी नही होने की परिस्थितियों में बडे आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई है।
शोक सभा में उपस्थित सैनी समाज के वरिष्ठ नेता कुशल पाल सैनी ने बताया कि मृतक पक्ष समाज के लोग एक मंच पर एकत्र हुए थे। जिस दौरान पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर उन्हे आश्वासन दिया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार दो हत्या आरोपितों के अलावा फरार चल रहे अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। कुशल पाल सैनी के मुताबिक यदि शीघ्र गिरफ्तारी नही हुई तो एक बड$ा आंदोलन किया जाएगा। इसके अलावा डीएम और एसएसपी के साथ—साथ मुख्यमंत्री तक इस मामले को ले जाया जाएगा। वहीं दूसरी आेर सत्ताधारी दल में विराजमान सैनी समाज के जनप्रतिनिधियों का सहयोग नही मिलने पर विरोध के स्वर भी इस दौरान सुनाई दिए। सैनी समाज के नेताओ ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इसके अलावा क्षेत्र के उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उस विवादित स्थल की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। जिसे लेकर दो पक्षो के बीच यह खूनी संघर्ष हुआ था।