भेल कर्मचारी के घर में लाखों की चोरी, भेल क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों व अपराधिक घटनाओ को लेकर किया प्रदर्शन,
हरिद्वार।
हीप एवम बीएचईएल की यूनियनों द्वारा भेल उपनगरी में लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ सेक्टर 3 पुलिस कोतवाली के सामने प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये गए ।जिसमे सैंकड$ो भेल कर्मचारी शामिल हुए । प्रदर्शन में शामिल भेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रविन्द्र सिंह ने भेल उपनगरी में हो रही चोरी की घटनाआें को लेकर पुलिस प्रशासन पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि भेल उपनगरी में आये दिन चोरियों की वारदात हो रही है एवम चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है । पिछले दिनों ही चोरों द्वारा सेक्टर 4 एवं 5 में कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया । लेकिन पुलिस द्वारा आज तक किसी वारदात का न ही खुलासा किया गया। हम पुलिस प्रशासन से मांग करते है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड$ा जाए । इसके बाद पंकज शर्मा ने कहा कि भेल अस्पताल से लेकर भेल स्टेडियम तक के रोड पर आसामाजिक तत्वों को जमावड$ा लगा रहता है, जिससे भेल कर्मचारियों की दुर्घटनाआें की संभावना बनी रहती है। एेसे असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस प्रशासन अंकुश लगाये। उसके विकास सिंह ने कहा कि भेल उपनगरी में चोरों द्वारा 3 जुलाई को 3 घरों में चोरी के बाद पुलिस प्रशासन को चेलेंज देते हुए 5 जुलाई को फिर से 3 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया । इससे प्रतीत होता है कि चोरों के मन में पुलिस का कोई खौफ नही है। इसी तरह आये दिन भेल उपनगरी में फायरिंग एवम चाकूबाजी की वारदात लगातार हो रही है। जिससे भेल उपनगरी में रह रहे भेल कर्मचारियों व उनके परिजनों में भय का माहौल है। कभी भी उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है । इसलिए पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द चोरियों का खुलासा करते हुए उपनगरी में हो रही सभी आपराधिक वारदातो पर अंकुश लगाना चाहिये। इसके पश्चात कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन में अमित चौहान,आशुतोष चौहान ,प्रेम चंद्र सिमरा,राधेश्याम सिंह,रवि कश्यप , राकेश मालवीय, बलवीर रावत, आशुतोष चौहान, अरविंद मावी, प्रह्लाद चौहान,कुमुद श्रीवास्तव ,मोहित शर्मा,अजीत परमाल सिंह, घनश्याम यादव,पाल,नवीन कुमार, रितेश्वर कुमार, हरद्वारी लाल, मनोज कुमार, अमित चाहन,मणि तिवारी, पवन कुमार, गगन वर्मा ,राजकुमार,अमित गोगना, सचिन चौहान, शशिकान्त,सचिन चौहान, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
भेल कर्मचारी के घर में लाखों की चोरी
हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में रहने वाले बीएचईएल कर्मचारी के घर चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। भेल कर्मचारी का परिवार घर पर सो रहा था। सुबह उठने पर चोरी की जानकारी लगी। मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर लेकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। चोरों की तलाश में टीम का गठन कर लगाया गया।
कोतवाली रानीपुर अंतर्गत बीएचईएल सेक्टर-5बी टाइप—3 निवासी प्रमोद कुमार गौतम पुत्र रघुनंदन बीएचईएल के हीप प्लांट में काम करता है। सुबह सोकर उठा तो कमरे का दरवाजा खुला था। जाली कटी हुई थी। परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहा था। कमरे में रखी अलमारी का दरवाजा खुला था। अलमारी का सारा सामान बाहर बिखरा था। अलमारी में रखी लाखों के जेवरात, पंद्रह हजार की नकदी व डिजिटल कैमरा भी नहीं था। चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना होने पर आसपास के लोग भी पहुंच गए। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो तीन—चार संदिग्ध रात को क्षेत्र में घूम रहे थे। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर मौका—मुआयना किया। भेलकर्मी ने चोरी की तहरीर कोतवाली रानीपुर में दी। चोरी की घटना को लेकर भेल कॢमयों में भारी रोष था। तहरीर में लाखों रुपए के सोने के जेवरात व नगदी समेत अन्य सामान चोरी होने की जानकारी दी गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।