लक्सर।
नगर में बाइक सवार हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी है।
लक्सर नगर में मंगलवार को कुछ बाइक सवार हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी। इस दौरान आसपास मौजूद व्यापारियों और राहगीरों में अफरा—तफरी मच गई। हमलावर युवक को गोली मारते ही मौके से फरार हो गए, बाद में राहगीरों द्वारा गोली लगने से घायल हुए युवक को एक प्राइवेट अस्पताल तक पहुंचाया गया। जहां से उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
वहीं घायल पीडित युवक के मुताबिक उसे धोखे से गोली मारी गई है। उसने बताया कि हमलावरों द्वारा गोली किसी और को मारी जा रही थी, किंतु वह अचानक फायरिंग की रडार पर आ गया। जिस कारण उसे गोली जा लगी। घायल युवक के मुताबिक हमलावर पीपली गांव के रहने वाले बताए जा रहे है, जबकि पीडित घायल युवक बसेडी खादर का निवासी बताया गया है। दूसरी तरफ पुलिस भी हमलावरों की तलाश के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।