हरिद्वार।
कनखल थाना पुलिस ने वाहनों की बढती चोरी की घटनाओ अंकुश लगाने के लिए अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की। पूछताछ करने के बाद आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एक वाहन ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से चोरी किया था।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि क्षेत्र में वाहन चोरी की बढती घटनाओ को रोकने के लिए अभियान चलाया गया। जगजीतपुर पुलिस चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में टीम का गठन कर चोरी की घटनाओ का खुलासा करने के लिए लगाया गया था। टीम ने घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर वाहन चोरों की पहचान के प्रयास किए गए। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसी बीच 23 अप्रैल को देर शाम चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की जियापोता तिराहे के पास कुछ संदिग्ध चोरी के वाहन के साथ खडा हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तीन आरोपितों को दो वाहनों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से मिले वाहनों के कागज न होने पर पूछताछ पर उन्होंने खुलासा किया कि एक कनखल दूसरा ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी किया गया है। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किए दो और वाहन बरामद किए। वाहन चोर चारों वाहनों को लोडर वाहन के जरिए मुजफ्फरनगर बेचने के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम योगी धीमान पुत्र शिव कुमार धीमान, दीपक पुत्र मेघराज निवासीगण गायत्री बिहार जमालपुर कनखल व विवेक पुत्र मेहर चंद निवासी तितवाला मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी सीतापुर ज्वालापुर) बताया। तीनों वाहन चोरी करने की घटनाआें को अंजाम देने के बाद उसे सस्ते दामों पर उत्तर प्रदेश में बेच कर आ जाते थे। आरोपियों से बरामद दो वाहनों के पुलिस में मुकदमे दर्ज हैं। जबकि दो वाहनों के चेसिस व इंजन नंबर के आधार पर स्वामियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पूछताछ के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।