उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

चोरी के आठ दोपहिया वाहनों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

हरिद्वार।
लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने वाले वाहन चोर पर अंकुश लगाने में रानीपुर कोतवाली पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी के आठ दोपहिया वाहन बरामद किए। आरोपी से बरामद वाहनोंमें एक वाहन का वाहन स्वामी ने कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया शातिर बिजनौर का रहने वाला है। क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन कर लगाया हुआ था। पुलिस टीम ने क्षेत्र में चोरी हुई मोटरसाइकिल की जांच में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध को चिन्हित किया। इसी आधार पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। पुलिस टीम बैरियर नंबर- से आगे रेगुलेटर पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक युवक बाइक में आ रहा था। चेकिंग देख कर वापस भागने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दबोच लिया। युवक की तलाशी लेने के बाद बाइक के कागजात मांगे तो बगले झांकने लगा। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर उसने बाइक को क्षेत्र से चोरी करने की बात कबूल की। अपना नाम गौरव उर्फ नीशू पुत्र राजीव कुमार स्टेट बैंक कालोनी कस्बा धामपुर  बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अलग—अलग क्षेत्र से कुछ वाहन चोरी कर छिपाकर रखे हैं। निशानदेही पर दादूपुर गांव से पहले आयशा कालोनी में बने खंडहरनुमा फ्लैट से सात दोपहिया वाहन बरामद किए। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी के कब्जे से चोरी के आठ वाहन मिले। बरामद अन्य चोरी के वाहनों के मालिकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *