हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में फैक्टरी के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी। वाहन की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर वाहन चोर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
सिडकुल स्थित अलकोन इंजीन्यङ्क्षरग कंपनी के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी। वाहन स्वामी अनिल पुत्र मदन पाल निवासी ब्रहमपुरी रावली महदूद सिडकुल फैक्टरी में साकर रिपेयङ्क्षरग का कार्य करने के लिए गया था। बाइक को फैक्टरी के बाहर खड़ा किया। काम कर वापस लौटा तो मोटरसाइकिल नहीं थी। काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। वाहन स्वामी की तहरीर पर सिडकुल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।