लक्सर।
खानपुर ब्लॉक के माडाबेला गांव मे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमावर्ती विवादित कृषि भूमि पर तैयार फसल नष्ट करने की चेतावनी दिए जाने के बाद ग्रामीणो ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम ने ग्रामीणो को उक्त मामले का शीघ्र ही समाधान कराने का आश्वासन दिया है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद और उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से जुड$ी हजारो बीघा भूमि पर दोनों और के लोगों का लगातार विवाद उत्पन्न होता रहता है और बुधवार को भी कुछ एेसा ही उदाहरण लक्सर तहसील मुख्यालय पर देखने को मिला है, जहां माडाबेला गांव के पीडित ग्रामीणों द्वारा शिकायत करते हुए लक्सर एसडीएम गोपाल ङ्क्षसह चौहान को अवगत कराया गया है कि वर्ष 2004 से वर्ष 2024 तक 20 वर्षों से सीमा विवाद के कारण उनके सामने लगातार समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के मुताबिक दोनों राज्यों की संपत्ति का सीमांकन सुनिश्चित नही हो रहा है, मगर उत्तर प्रदेश निवासी विपक्षियों द्वारा अपनी मनमानी का अंजाम देकर भूमि पर अपना अधिकार जमाया जा रहा है। ग्रामीणो ने एसडीएम को बताया कि विपक्षियों द्वारा गांव में मुनादी कराकर विवादित भूमि पर खडी गन्ने की फसल को नष्ट करने की चेतावनी दी गई है। ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को अवगत कराया गया कि न्यायालय में इसका मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद भी ग्राम प्रधान प्रश्नगत भूमि से बेदखली की धमकी दे रहा है। शिकायत का संज्ञान लेने के बाद एसडीएम गोपाल ङ्क्षसह चौहान द्वारा ग्रामीणों को फसल को नष्ट नही होने देने का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया है। वही शेरपुर बेला में स्थित ग्रामीणों की विवादित कृषि भूमि को लेकर एसडीएम द्वारा लेखपाल और कानूनगो को जांच का आदेश जारी कर दिया गया है।