हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में वाहन ने युवक को टक्कर मारकर कुचल दिया। घटनास्थल से वाहन फरार हो गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भें रखवा दिया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।
कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत हरिलोक तिराहा हाईवे पर युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया गया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली। मृतक के पास ऐसा कुछ सामान नहीं मिला जिससे शिनाख्त हो पाती। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 4 वर्ष है। हाथ में नाग का टैटू बना हुआ है। शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।