लक्सर।
एक साथ मरने जीने की कसम खाने वाले एक प्रेमी युगल ने करीब तीन सप्ताह पूर्व लक्सर शिव मंदिर में शादी रचाकर कोर्ट मैरिज कर ली है। अंतर्जातीय शादी रचाने वाली युवती ने परिजनों से अपनी जान माल का खतरा बताया है। तथा लक्सर न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपनी व पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव निवासी एक युवक का सहारनपुर सदर थाना क्षेत्र की एक युवती से पिछले काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था। युवक की सहारनपुर में रिश्तेदारी थी, रिश्तेदारी में आने-जाने के दौरान ही उसकी एक युवती से जान पहचान हो गई तथा दोनों को आपस में प्रेम हो गया। दोनो का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि युवती ने घर से भाग कर लक्सर में आकर विगत 18 अप्रैल को अपने प्रेमी युवक से शादी रचा ली तथा 27 अप्रैल को शादी का लक्सर में रजिस्ट्रेशन भी करा लिया।
युवती ने बताया कि उसके परिजन अंतरजातीय शादी करने के कारण उससे बहुत नाराज है तथा उसका पीछा करते हुए उसकी तलाश कर रहे है। तथा उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसलिए उसे व उसके पति को जान माल का खतरा बना हुआ है। युवती ने लक्सर न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने परिजनों से अपनी व अपने पति की जान माल की सुरक्षा कराए जाने की गुहार लगाई है।












































