Uncategorized

मोबाइल शोरूम में चोरी करने वाला शाहजहांपुर से गिरफ्तार

आरोपित के कब्जे से लाखों के मोबाइल बरामद

हरिद्वार।
पांच महीने पहले  में मोबाइल शोरूम का ताला तोड़ कर लाखों की कीमती मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर शोरूम से चोरी किए गए लाखों की कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए। पकड़ा गया आरोपी शातिर अपराधी है। डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे  दर्ज ंहैं। आरोपित से पूछताछ करने के बाद के मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया।
दिसम्बर महीने में ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी सुमित पुंडीर की शिवगंगा नाम से मोबाइल फोन का शोरूम हैं। 18 दिसंबर की रात को चोरों ने शोरूम का ताला तोड$ कर सैमसंग, आईफोन, ओप्पो, वीवो ब्रांड लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी करने वाले की तस्वीर कैद हो गयी थी। चोरी की घटना को एक घंटे में अंजाम देने के बाद आरोपी सामान बटोर कर फरार हो गया था। शोरूम स्वामी की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने चोरी के खुलासे के लिए सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी व सीआईयू प्रभारी ऐश्वर्या पाल के नेतृत्व में टीमों का गठन कर लगाया गया। टीम ने चोर की तलाश में उत्तर प्रदेश के अलग—अलग शहरों में दबिश दी पर आरोपी हत्थे नहीं चढ़ पाया। टीम ने आरोपी को पकडऩे के लिए उत्तर प्रदेश में डेरा जमा लिया। शाहजहांपुर  उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर अपने जीजा के घर पर शरण लेकर छिपे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल शोरूम से चोरी किए गए लाखों के मोबाइल फोन बरामद किए गए। टीम शाहजहांपुर से अशोक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ग्राम बेदाखेड$ा थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को अपने साथ लायी। आरोपी के विरुद्ध लखीमपुर खीरी समेत अलग—अलग थानों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैैं। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मोबाइल शोरूम में चोरी खुलासा करने वाली दस सदस्यीय टीम की पीठ थपथपाई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *