बहादराबाद।
ग्राम सभा अत्मलपुर बोंगला में जल जीवन मिशन के तहत बनाए गए नलकूपों से ग्रामीणों को पानी की उचित सप्लाई नहीं मिल रही है यदि कहीं सप्लाई है भी तो वह दुर्गंध वाला पानी आ रहा है जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी रोष है। लगभग चार माह पूर्व प्रत्येक अलग—अलग ग्राम सभा में पानी की सप्लाई हेतू नलकूप बनाए गए और नई पानी की लाइन भी बनाई गई जिसका उचित लाभ आज तक लोगों को नहीं मिला। इसकी शिकायत लोग प्रतिदिन ग्राम प्रधान से कर रहे हैं। अत्मलपुर बोंगला के ग्राम प्रधान नीरज चौहान ने बताया कि इस बाबत अधिकारियों से अनेकों बार शिकायत की गई परंतु समस्या का निराकरण नहीं हुआ। गंदा पानी आना समस्या का प्रमुख कारण बना हुआ है। गांव की आधी आबादी अभी भी पानी से वंचित चल रही है। जबकि पहले लोगों को पानी लगातार मिल रहा था जिसमें कोई समस्या नहीं थी। इस बाबत जब जल निगम के अवर अभियंता से वार्ता की गई उन्होंने बताया कि अभी कुछ समस्या है। जिसके समााधान के लिए एक टीम बनाई गई है जो घर-घर जाकर पानी के कनेक्शन चेक करेगी तथा पानी की आपूॢत के लिए पुराने नए कनेक्शन भी चेक करेगी। एक-एक व्यक्ति के नाम पर यदि तीन कनेक्शन है तो तीनों का बिल भुगतान देना होगा। ग्राम बोंगला की पानी की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के लिए टीम द्वारा कार्य किया जाएगा। विभाग के खिलाफ नाराजगी जताने वाले लोगों में लाल ङ्क्षसह, सुलेख चंद, पवन कुमार, दीपक कुमार, अंकुर, धर्मेंद्र ङ्क्षसह, सत्येंद्र, रङ्क्षवदर, बबलू आदि लोग शामिल रहे।