-पजिरनों की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर में क्षेत्र में रहने वाली महिला ने दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर सोमवार को जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी थी। मृतका के भाई ने तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न करने वाले पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मृतका की शादी को एक दशक से ज्यादा समय हो चुका है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि नितिन वालिया पुत्र प्रताप सिह आदर्श कालोनी गांव सरवट मुजफ्फरनगर ने तहरीर दी कि उसकी निक्की वालिया (निधि ) की शादी मोहित वालिया पुत्र अशोक वालिया धीरवाली दुकान भावना क्लॉथ हाउस ज्वालापुर में हुई थी। शादी को लगभग बारह से तेरह वर्ष हो गये है। शादी के बाद से ही निक्की को दहेज के लिए परेशान व पैसे की डिमांड करते रहते है। पति मोहित व सास कामनी, ससुर अशोक वालिया व ननद प्रियंका व देवर रोहित वालिया से सभी मिलकर मानसिक प्रताडि$त करते थे। 25 मार्च को इन सभी ने मिलकर इतना परेशान किया कि जिससे तंग आकर उसने जहर का सेवन कर लिया और जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया। मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।